The Faculty of Health Care and Paramedic Skills, Bhartiya Skill
Development University, Jaipur in association with Swasthya Kalyan Blood Bank,
Jaipur organised a Blood Donation Camp on 12 September 2024 in honour of
the visionary and philanthropist, late Dr. Rajendra Kumar Joshi. The event was
held between 10:00 am- 02:00 pm in the Room no. 207, Faculty of Health Care and
Paramedic Skills, Poly Mechanic Block, First campus.
Tuesday, September 17, 2024
90th Birth Anniversary of Our founder Chairperson Late Dr Rajendra Kumar Joshi on 13 Sep 2024
Thursday, September 14, 2023
Dr. Rajendra Kumar Joshi's 89th Birth Anniversary Celebrate with Blood Donation Camp on 13.09.2023
Dear All,
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार जोशी की 89th वीं बर्थ एनिवर्सरी की सेलिब्रेट
Jaipur, Mahindra SEZ, 13 सितंबर को भारतीय स्किल
डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने अपने फाउंडर
चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार
जोशी की 89th बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट
की। इस अवसर पर
एक ब्लड डोनेशन कैंप
का भी आयोजन किया
गया । कार्यक्रम की
शुरुआत में विश्वविद्यालय के
प्रेसिडेंट प्रो. विवेक भंडारी ने हार्ड वर्क,
कमिटमेंट के साथ अपनी
दी गई ड्यूटी को
जिम्मेदारी से पूरा करने
और डॉ जोशी के
बताए हुए आदर्शों पर
चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आर
यू जे सी टी
के ट्रस्टी श्री जयंत जोशी
व आर
यू जे फ़ूड इंडस्ट्रीज
लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक
जोशी भी उपस्थित थे।
विश्वविधालय के रजिस्ट्रार प्रो.
संदीप तोमर कहा की
डॉ जोशी के स्किल
डेवलपमेंट के विज़न और
मिशन को लगातार आगे
बढ़ाने के लिए हम
सभी को सही दिशा
में ओर प्रयासों की
जरूरत है
इस अवसर पर
स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर
के सहयोग से आयोजित ब्लड
डोनेशन कैंप में 79 यूनिट्स ब्लड सभी
फैकल्टी स्टाफ और स्टूडेंटस के
सहयोग से संग्रहित किया
गया।