Jaipur, Mahindra SEZ, 13 सितंबर को भारतीय स्किल
डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने अपने फाउंडर
चेयरमैन डॉ राजेंद्र कुमार
जोशी की 89th बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट
की। इस अवसर पर
एक ब्लड डोनेशन कैंप
का भी आयोजन किया
गया । कार्यक्रम की
शुरुआत में विश्वविद्यालय के
प्रेसिडेंट प्रो. विवेक भंडारी ने हार्ड वर्क,
कमिटमेंट के साथ अपनी
दी गई ड्यूटी को
जिम्मेदारी से पूरा करने
और डॉ जोशी के
बताए हुए आदर्शों पर
चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आर
यू जे सी टी
के ट्रस्टी श्री जयंत जोशी
व आर
यू जे फ़ूड इंडस्ट्रीज
लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक
जोशी भी उपस्थित थे।
विश्वविधालय के रजिस्ट्रार प्रो.
संदीप तोमर कहा की
डॉ जोशी के स्किल
डेवलपमेंट के विज़न और
मिशन को लगातार आगे
बढ़ाने के लिए हम
सभी को सही दिशा
में ओर प्रयासों की
जरूरत है
इस अवसर पर
स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर
के सहयोग से आयोजित ब्लड
डोनेशन कैंप में 79 यूनिट्स ब्लड सभी
फैकल्टी स्टाफ और स्टूडेंटस के
सहयोग से संग्रहित किया
गया।
No comments:
Post a Comment